झूठा दिखावा दिखाने वालों का सत्य जानिए
बाहर दुनिया के सामने खुदको sophesticated दयालु, मददगार दिखाने वाले झूठे मक्कार लोगों का सच जानिए। जो घरवालों को तो तिरस्कृत और अपमानित करते रहेंगे। बाहर दूसरों के सामने शालीनता का ढोंग रचेंगे।
रहेंगे तो परिवारवालों के सामने खाली जेब है पैसे ना होने का दिखावा और बाहरवालों के सामने खुदकी पूरी तिजोरी खोलकर लूटा देंगे क्यों है न यह सत्य ऐसे कई मूर्ख लोग हैं दुनियां में जिन्हे खुदकी तारीफ सुनने की लोगो से वाहवाही लूटने की प्रबल इच्छा क्या? प्रबल भूख कहिए ।
भले ही इनकी कोई मूंह पर चाहे झूठी ही तारीफ कर दे अरे जनाब ये तो झूठी दिखावटी में ही इंका दिल मानो बाग बाग हों जाता हैं। ये तो इनकी तरह ही दूसरे लोग इनकी दिखावटी तारीफे क्या करते हैं अरे जनाब क्या कहे ये तो मानो हवा में ही उड़ने लगते हैं।
पर ऐसे मूर्ख लोगों को यह तो बिल्कुल समझ ही नहीं कि इनके घर के लोग जो हैं ये चाहे कैसे भी भद्र व्यवहार करे उनके साथ कभी तकलीफ और परेशानी में ये ही घर के जो इनके अपने हैं वही काम आयेगे बाकी लोगों पर इन्होंने समय और धन की बरबादी की हैं वे कोई काम नही आयेंगे।
पर ऐसे मूर्ख लोग ना किसकी सुनते हैं ना मानते, अपनी ही जिद चलाते हैं। ऐसे लोग खुदतो दुनिया पर लूटा कर डूबते तो हैं साथ में परिवार को भी ले डूबते। ऐसे ही ऐसे लोग की कड़वा सत्य वीडियो मे है जरूर देखें।
मानसिक रूप से कैसे मजबूत बने
कई लोगो की आदत होती हैं उन्हें जरा सी भी परेशानी आती हैं तो घबरा जाते उस परिस्थिति से दूर भागने की कोशिश करेंगे। या आपको लग रहा है कि इस situation से खुदको बाहर नहीं खीच पा रहे है।
एक बार तो भी किसी की advice ले किसी से discuss कर ले हो सकता है कुछ solution मिल जाए। पर एक बात का ध्यान रखें ये मूर्खता ना करे कि किसी नासमझ अविश्वासी व्यक्ति से आप आपकी परेशानी कह दे।
जो खुद ना समझ मूर्ख है वह क्या आपको सलाह दे सकता? या ऐसे अविश्वासी से भी ना कह दे कि वह आपके दिल के सारे भेद और राज जान ले और बाद में आपको पता चले कि जनाब ने सारी दुनिया में आपके राज को राज ना रखकर prapoganda कर दिया।
आपको कही का नही रख छोड़ा। इसलिए जो भी फैसला करे खुदके हित में करे या ऐसी मूर्खता से बेहतर है आत्मविश्वास को मजबूत कर खुदको मानसिक रूप में तैयार करके खुद का रास्ता खुद ही निकाल।
पर आत्महत्या या खुदको hurt करके परेशानी में परेशानी के गर्द में खुदको ना धकेले। मनुष्य जीवन अनमोल है हिम्मत से जिए और डट कर खड़े रहे हर मुसीबत और जिंदगी के हर फैसले पर। Video जरूर देखे और भी विशेष जानकारी है आपके लिए।
अन्न की बर्बादी ना बन जाए आपके जीवन की बरबादी
कई लोगों को आदत होती जितनी जरूरत है उससे भी अधिक खाना बना देना । अब घर में जितने लोग हैं उनकी जितनी भूख हैं या diet वे तो उतना ही खायेंगे जब आपने already पहले से ही जरूरत से ज्यादा खाना बना लिया तो वह तो बचेगा ही अब जायेगा कहा?
अरे है ना अपना बेचारा नहीं समझे अरे कचरे का डिब्बा अब फेंको उसी मे। ऐसा कई घरों मे होता रहता है। पर सोचिए जो खाना कचरे की भेंट चढ़ा रहे हैं वही हमारे भारत में ही कई लोग बेचारे भूखे हैं एक अन्न के दाने को तरसते हैं बेचारे।
हमारी किस्मत अच्छी है हमारे उपर ईश्वर की कृपा है जनाब जो हमे पेट भर खाना नसीब हुआ है। बाहर रास्ते पर इधर उधर कई बार सड़क पर रोटियां पड़ी हुई अनाज बिखरा हुआ आपने भी देखा होंगा।
सोचिए हमे पेट भरकर हम सुखी है पर हमे खुदकी भी कद्र नहीं देखिए रात दिन मेहनत करके पैसे कमाए फिर उसी पैसे अनाज भरा फिर क्या ? ज्यादा बन गया तो फेंक दिया ohhhhh अब? फेक क्यों रहे हो दे दो किसी जरूरतमंद भूखे को वह खा लेंगे बेचारे।