मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करे ये उपाय, बनी रहेगी मां की कृपा Maa Laxmi Ko Prasann Karne K Liye Kare Ye Upay

माता लक्ष्मी जी की कृपा हर कोई चाहता है। आज संसार में हर मनुष्य की यहीं चाहत है कि धन अर्जित करके जीवन का हर सुख का अनुभव करे, आनंदित होकर जीवन व्यतीत करें। माता लक्ष्मी जी धन और भाग्य की देवी हैं। मनोकामना पूर्ण करने की शक्ती हैं देवी मां मे।🙏🌹

माता लक्ष्मी जी की महिमा

माता लक्ष्मी जी के नाम में ही लक्ष्य छिपा हुआ है। यदि देवी मां की कृपा पाना चाहते हो तो जीवन में एक लक्ष्य जरुर निर्धारित करे। जो लोग लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूर्ण करने के लिए सच्ची मेहनत और लगन से जुट जाते हैं माता लक्ष्मी जी उन पर प्रसन्न होकर उनके यहां स्थाई स्थान बना लेती हैं। माता लक्ष्मी एक शुभ उर्जा हैं, इनकी शुभता और ऊर्जा वहीं पा सकता हैं जो अपने लक्ष्य को पुरा करने में सक्षम हो।

माता लक्ष्मी जी का स्वरूप अत्यंत सुंदर और आकर्षक है। माता लक्ष्मी जी सिर्फ धन के लिए ही नहीं पुजी जाती बल्कि। हम उनसे ये कामना करते हैं कि हम जो भी मेहनत कर रहे हैं उसका हमे उचित फल प्राप्त हो। माता लक्ष्मी जी कमल से जुड़ी हुई हैं, कमल जो कीचड़ में भी खिला हुआ रहता हैं। बहते पानी में भी स्थिर रहता हैं इसके पीछे भी एक संदेश छुपा हुआ है। धन जो है एक सकारात्मक ऊर्जा हैं। यदि हमने केवल धन ही संचित करते रहें, उचित जगह पर, उचित समय पर खर्च नहीं किया तो वह ऊर्जा ब्लॉक हो जाती हैं, जो आपके घर में धन का बहाव हो रहा हैं वह रुक जाता हैं।

माता लक्ष्मी जी की आराधना

माता लक्ष्मी जी की आराधना का तात्पर्य यह नहीं कि पुरा दिन उनके भजन करना या जाप करना, बाकी के समुचित जीवन का कार्य नहीं करना बल्कि देवी मां प्रसन्न हो वे सब कार्य करना। चलिए फिर देखते हैं माता को किन किन बातों से प्रसन्नता मिलती हैं।

  1. जिस घर पर अन्न का सम्मान होता हैं, सम्मान का तात्पर्य अन्न की बर्बादी ना करना। आधा खाकर आधा कचरे के डिब्बे में फेक देना अन्न का अपमान करना ही हैं। फेकने से बेहतर हैं किसी भूके जरूरत मंद को खिला दिया जाए। ऐसा करने से भी माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त की जा सकतीं हैं।
  2. जिस घर में पितृदोष ना हो या पितृदोष हो तो भी यदि पितृदोष का निवारण कर लिया गया हो। हमारे हिन्दू सनातन धर्म के अनुसार पिंडदान, तर्पण, हवन विधिवत कर लिया गया हो, ऐसे घरों में भी माता लक्ष्मी जी अपना निवास स्थान बना सकती हैं।
  3. जो घरों में नियमपूर्वक साफ सफाई कर दी जाती हो, दीवारों पर मकड़ी के जाले ना हो, बाथरूम, वाशबेसिन, सिंक की समय समय पर सफाई होती रहती हो। घर के सभी सदस्य रोज सुबह नित्य समय पर स्नान आदी से निवृत् होकर धुले साफ सुथरे वस्त्र धारण करते हो। जहां पर गंदे बीना धुले कपड़ों का ढेर ना लगा हो, ऐसे साफ सुथरे स्वच्छ घरों में माता लक्ष्मी का वास हमेशा हो सकता हैं।
  4. जिस घर में बुजुर्ग माता पिता हो, उनका आदर सममान घर के मुखिया या आदरणीय समझ कर रखा जाता हो। तिरुस्कृत या एहसान नहीं दिखाया जाता उनके कोइ भी कार्य के लिए, ऐसे घरों पर माता लक्ष्मी जी अपनी कृपा जरुर बरसाती हैं।
  5. जिस घर में आलसी निकम्मे कामचोर लोग ना हो, जिनकी दूसरों को लूट कर ख़ुद खाने की नियत ना हों, घर की स्त्रियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता हो, पुरूषों के बराबरी से सम्मान दिया जाता हो, पराई स्त्रियों पर कुदृष्टि नहीं डाली जाती हो ऐसे भाग्यवान लोगो के यहां माता लक्ष्मी जी का आगमन होकर रहता हैं।

6. जिस घर मे टूटे फूटे बर्तन इस्तेमल नहीं करते हो, बीना काम की चीजें फालतू का कबाड़ जमा किए नहीं हो, फैशन के नाम पर फटे कपड़े पहने नहीं जाते हो, किचन में बासी अनाज की बदबू और झुटे बर्तन का ढेर ना हो ऐसे घरों में माता लक्ष्मी जी ख़ुशी से रहती हैं।

7. कितने लोगों को पैर पटक पटक कर चलने की आदत होती हैं या पैर घसीटते हुए चलेंगे, बैठने पर भी पैरों को हिलाते रहेंगे, पैरों की सफाई करते वक्त पैरों को आपस में रगड़कर साफ करेंगें। ऐसे घरों में भी माता लक्ष्मी अपना स्थाई स्थान नही बना पाती।

8. घर के मंदिर में बासी पुष्प ना पड़ें ही,धूल ना जमी हो, आपके लॉकर में भी पुराने बिल, कागज के टुकड़े ना पड़े हों, नोट बिखरे पड़े ना हों, एकसाथ व्यवस्थित जमा करके रखी गई हो। पर्स में भी सही तरीके से रखे गए हों, यहां लक्ष्मी जी अपनी कृपा जरुर दिखात हैं।

9. आपका ख़ुद का बिजनेस या ऑफिस हैं तो आपके नीचे काम करने वालो को जरुर ख़ुश रखिए। समय पर पगार दीजिए, उनकी जरूरत पड़े तो आर्थिक मदद भी कीजिए। बोनस मेडिक्लेम की भी सुविधा दी जा सकती हैं। आपके ऊपर आश्रित लोगो को आप प्रसन्न रखोंगे तो माता लक्ष्मी जी आपके ऊपर जरुर प्रसन्न होंगी।

10. जिन घरों में नित्य पशु पक्षी को भी दाना पानी दिया जाता हो, घास चारे को भी दान करें जानवरो के लिए और भुके जानवरो को भोजन कराएं ऐसे लोगों से माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न रहती हैं।

11. सदा सत्य पर चलनेवाले व्यक्ति जो दूसरों के प्रति दया भाव रखते हो, दूसरों की मदद करने के बाद स्वयं आनंदित महसूस करते हो। दूसरो के दुःख कष्ट में निस्वार्थ भाव से सहायता करते ऐसे व्यक्ति के ऊपर माता लक्ष्मी जी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।

12. जिस घर में रोज दिया बत्ती होती हो देवी देवता की आराधना करते हो, रोज ईश्वर के आगे रोज भोग लगाया जाता हो, लक्षमी जी के साथ गणेशजी और विष्णु जी की भी पूजा साथ में की जाती हैं। उस घर में माता लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर रहती हैं।

Conclusion माता लक्ष्मी जी धन की और भाग्य की देवी है कामना की देवी भी कह सकते हैं। हर कोइ धन अर्जित कर जीवन में हर सुख समृद्धि पाना चाहता है। माता लक्ष्मी जी को प्रसन्न कैसे किया जाए। माता लक्ष्मी एक शुभ ऊर्जा हैं। इनकी शुभता और आशीर्वाद वहीं पा सकता हैं जो अपने जीवन में लक्ष्य पुरा करने की क्षमता रखता हो। माता लक्ष्मी जी को क्या क्या ना पसंद है यदि हम वही गलती करते है तो माता लक्ष्मी प्रसन्न नही हो पाते उनको प्रसन्न करने के लिए क्या उपाय करें सब इस वीडियो में डिटेल में बताया है। आप ये वीडियो पुरा जरुर देखिए जय मां लक्ष्मी तेरा आशीर्वाद सदा सब पर बना रहे।

dr harsha khandelwal द्वारा प्रकाशित

I am distance healer ,can heal your any problems.want to know your future'solutions send your image,tell your future related problems solution

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: