Social Motives Behaviour Psychological मनोविज्ञान के कुछ दिलचस्प रोचक तथ्य Manovigyan ke kuch Dilchasp R ochak Tathya

मनोविज्ञान के कुछ दिलचस्प रोचक तथ्य आपको बताने जा रही हूं जो आपको निश्चित ही पसंद आयेंगे और इसे अपने जीवन में अवतरित करने की कोशिश भी कर सकते हैं।

इसमें आप जानेंगे की

1 Reastaurant में waiter के साथ किस तरह बरताव करने वाले लोगों का स्वभाव कैसे होते है

2 विचारों के कारण अनिद्रा से बाहर कैसे निकला जाए

3 अकेले रहना कितने समय के लिए रहना अच्छा है

4 हमारे कपड़े पहनने से कपड़ो का और रंग का जीवन की सफलता को किस तरह प्रभावित करता है।

5 क्यों खूबसूरत लड़कियां साधारण से दिखने वाले लड़के की ओर आकर्षित होती हैं

6 कोई आपको ignore कर रहा है तो क्या कर सकते है जो मुश्किल को आसान कर दे

1 Restaurant मे waiter के साथ किस तरह बर्ताव करने वाले लोगों का स्वभाव कैसे होता है

कोई भी व्यक्ति जिस तरह कोई भी restaurant में जाकर waiter से behaviour करता है इससे उसके स्वभाव और मानसिकता का पता चलता है।

  1. यदि कोई व्यक्ति रोब में या चिल्लाकर बुलाता है और बात करता है इसका अर्थ है वह बहुत ही rude nature का हैं दूसरो को नीचा दिखाना खुदको श्रेष्ठ दिखाने का दिखावा करने में ऐसे लोग गर्व महसूस करते है। कही ना कही खुद के ego satisfied करने में लगे रहते है।
  2. जो व्यक्ति restaurant में बैठकर खाने में माहोल में दूसरे लोगो में होटल मे यानी हर बात में कुछ ना कुछ नुक्स निकलते ही जा रहा है यहां तक कि cook manager Waiter सबको बुला बुला कर mistakes बताए जा रहा है शोर मचा कर सबके point of attraction का कारण बन रहा है इसका अर्थ है वह खुद insecure non satisfied unsuccessful हुए हैं खुदकी ही जिंदगी में जिसका frustration कही ना कही निकालने की कोशिश करते है।
  3. वही कोई इंसान खाने में कुछ problem होने के बाद भी बहुत ही शांति से waiter को बुलाकर आदरपूर्वक समझाएं order को replace या cancel करने के लिए कह दे इसका अर्थ है ऐसे लोग जीवन के हर मुसीबत का सामना करने में सक्षम है मन शांत रखकर जीवन का अहम से अहम फैसला कर कोई भी जटिल समस्या से खुदको बाहर निकाल लेते हैं।
  4. वहीं किसी की आदत होती हैं restaurant में order देकर खुदकी choice का खाना मंगवाने के बावजूद खाने को गर्म या ठंडा बेस्वाद कह कह कर खाते भी जायेंगे खाते हुए बुराई भी करने से चूकेंगे भी नही साथ मे बैठे सभी लोगों का भी मूड बिगाड़ देते है ऐसे लोग। ऐसे लोग भरोसेमंद बिलकुल नहीं होती हैं दोगले स्वभाव के लोग अंदर से कुछ होते हैं और बाहर से खुदको और कुछ दिखाने का दिखावा करते है इसी दोगलेपन में खुदी फसकर लोगों के हसी का पात्र भी बन जाते है भरी महफिल में।

विचारों के कारण अनिद्रा से कैसे मुक्ति पाई जा सकती हैं

यदि रात्रि को आपको विचार अधिक तंग कर रहे हैं आपको नींद नहीं आ रही हैं तो उठिए फिर क्या सोच रहे हो । एक white plain paper लीजिए उसपर black ya blue pen से अपने विचारो को लिखना शुरू कर दीजिए। अब आपको उसे जलाकर राख करना है फिर आपको toilet में फ्लश करना है। हां इसका दूसरा उपाय सुनिए उस पेपर के बहुत छोटे छोटे टुकड़े फाडिए जितने छोटे टुकड़े कर सकते फिर खिड़की की तरफ मूंह करके खड़े हो जाइए । एक हथेली पर उन पेपर के छोटे टुकड़े को रखिए और खिड़की से बाहर मूंह करते हुए जोर से फुक मारिए इतने जोर से फुक मारे की वह टुकड़े खिड़की से बाहर दूर दूर तक हवा में उड़ कर आंखो से ओझल हो जाए। ये प्रक्रिया दिन के बदले रात को करेंगे तो ये आपके दिल को सुकून दे सकता है। रोज रात को सोने से पहले करिए जब तक आपको लगे कि बस अब मेरे दिल से सब कुछ निकल चुका है और आपको खुदको एक असीम शांति लग रही है। आपको भी चैन सुकून से भरी आनंदित नींद आ सकती हैं। यह एक मनोवैज्ञानिक चाल है जो आपके mind relaxing मे 99%मदद करता है। मनो विज्ञान का ये भी रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य है।

अकेले रहना कुछ देर के लिए तो अच्छा है यह खुदसे मुलाकात करने का एक अच्छा तरीका भी है। कई दिनों से मन में जमा विचारो के बोझ से चल रहा अंतर्द्वंद्व भी समाप्त कर सकता है। पर रोज या अधिक समय तक अकेला रहना जीवन का अभिशाप बन जाता है यह ठीक वैसा ही है जैसे प्रतिदिन 15 सिगरेट पीने से हानि शरीर को पहुंचती हैं। ये एक मनोवैज्ञानिक सत्य है क्योंकि इंसान जब भी किसी कारण से मानसिक पीड़ा से गुजरता है तो इसका सीधा असर शरीर पर दिखाई देता ही है।

हमारे कपड़े पहनने से और कपड़ो के रंग से हमारे जीवन की सफलता किस तरह प्रभावित हो सकती हैं

हमारेकपड़े पहनने के ढंग से पहनावे से कपड़े के रंग का हमारे मूड पर सीधा असर करता है। कपड़े के रंग से कभी कभी भाग्य और दुर्भाग्य दोनो जुड़ सकता है। कहा किस वक्त हम कौनसे कपड़े पहन कर जा रहे हैं उन कपड़ों के कारण क्या उस माहोल परिवेश में खुदको ढाल पाएंगे या fit या unfit महसूस कर रहे ये सब बातें महत्व रखती हैं। कपड़ो का कलर भी हमारे जीवन पर और मूड पर भी गहरा असर डालता है। कौनसे कलर के और कौनसे कपड़े पहनने से आपको sadnes or happiness feelings आ रही है वो सब आप notice करिए।

किसी interview exam’s competition मे जा रहे हैं उसमे यदि tight dark colour shining silk या चमकीले कपड़े हो सकता है आप को comfartable feel ना हो यदि comfartable हों तो कोई बात नहीं। पर uncomfartabe में हो सकता है आप का mood swing हो जाए अचानक से जो कार्य में सफल होना जरूरी है उसीमे mind desturbance से वह काम बिगाड़ भी सकता है। ऐसे जगह पर जहां जीवन में सफल होने का मकसद पूरा करना है वहा सुकून दे सादगी के कपड़े पहनने से और पार्टी समारोह get togetherness में भड़कीले चमकीले वस्त्र की अपनी अलग ही शान और enjoyment हैं।

Functions parties में दोस्त रिश्तेदारों से मिलना बातें करना उनकी कंपनी आपके mind को relax मन को शांति सुकून देता है । दोस्तो अब आप कहेंगे इसमें अब कपड़ो का क्या मेल ? कपड़े ऐसे समय माहोल में आपके मूड को balance करने का काम करता है। कलर कपड़े माहोल परिवेश का विशेष ध्यान रखें कपड़ो का चुनाव करते वक्त।

क्यों खूबसूरत लड़कियां साधारण दिखने वाले लड़के की ओर आकर्षित होती हैं

आमतौर पर लड़किया लडको के लुक्स से ज्यादा nature कैसा है इस बात में ज्यादातर interested रहती हैं। कोई लड़का दिखने में average सावला भी हो तो भी गोरी खूबसूरत लड़कियां ऐसे साधरण लडको को पसंद करती हैं इसके पीछे भी psycological reason हैं। इसके पीछे भी रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य है। लड़कियों को ऐसे लडको के साथ पूरा जीवन व्यतीत करने में सिक्योरिटी और comfartability feel होती हैं। लड़कियों ये भावना जो कुछ हद तक बिलकुल सही है कि दिखने में साधारण लड़के हर काम में smart और life मे successful होते है।

ये जीवन भर इनकी कद्र कर सकते है जीवन में एक पत्नी को जो मान सम्मान इज्जत मिलना चाहिए उसे ये लड़के बखूबी समझते हैं और पत्नी के साथ निभायेंगे भी। इनके दिल में जो चाहत और प्यार है वह आजीवन रहेगा। लड़कियों को जीवन में धन दौलत कम हो तो भी लाइफ में adjust कर सकती हैं । पर लड़कियां जीवन में कभी भी प्यार कि कमी नहीं चाहती ऐसा हो सकता है अधिकतर लड़कियों की सोच हो ऐसा ही चाहती हैं। ऐसे लडको के साथ रहने मे जीवन में कभी प्यार की कमी नहीं आयेंगी जीवन भी हंसी खुशी मिलजुल कर विश्वासपूर्वक व्यतीत हो सकता है। कोई प्रेमी युगल जोड़े को भी ध्यान से देखा होगा तो शायद आपने कभी नोटिस किया होगा मैने तो नोटिस किया है कि सुंदर लड़किया औसत लडको को ही अधिकतर पसंद करती हैं। आजकल यूट्यूब पर भी ऐसे कई प्रेमी जोड़े नजर आ सकते आपको। ऐसे प्रेम विवाह पहले मुलाकात और दोस्ती से शुरू हो कर प्रेम में परवर्तित हो जाते हैं। फिर एक दिन विवाह की चौखट भी पार कर लेते हैं। सबसे अच्छी आश्चर्यजनक बात कहती हूं आपसे इनके तलाक के मामले तो ना के बराबर ही होते हैं ऐसे प्रेम विवाह अक्सर सफल ही होते हैं। बल्कि 90%होते ही नहीं है हंसी खुशी आनंदित साथ में बिना किसी शिकायत के ये एक दूसरे को समझते है adjust भी करते है साथ में पूरा जीवन जीना प्यार मोहब्बत से इनसे सीखे।

यही मनोविज्ञान का रोचक दिलचस्प रहस्य हैं लड़कियों की एक अच्छी सोच और लडको की एक अच्छे इंसान की तभी विवाह संपन्न और सफल हो सकते है।

यदि कोई ignore कर रहा तो क्या की मुश्किल आसान कर दे

यदि कोई व्यक्ति आपसे बात नहीं करना चाहता है आपको continue ignore कर रहा है ये बात आप अच्छे से समझ भी रहे हो फिर भी आपके मन में उसके लिए space है अभी भी आपकी चाहत उससे बात करने की है। आप उससे बार बार call करके या उसके friends पहचान वालो के द्वारा कुछ न कुछ message दिए जा रहे ताकि वह आपसे किसी तरह contact करे बात करे। सबसे बड़ा प्रश्न उठता हैं ऐसा क्यों

यहां तक उसने आपका नंबर भी block कर दिया है आने जाने का रास्ता भी बदल दिया है। तो आप इतना तो समझ ही लीजिए कि वह आपसे बात नहीं करना चाहता वह आपको पूरी तरह ignore कर रहा है और क्यों का आपके पास ये जवाब होगा कि आप आपके दिल के हाथो मजबूर हैं। अब अपने दिल को समझाइए कि वह आपसे कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता ब्रेक अप चाहता है। समझदारी इसी में आप भी उससे दूरियां बना लीजिए। जितना उसके पास जाने की या बात करने की कोशिश करेंगे उतनी ही दूरियां और बढ़ती जायेगी ऐसे समय में उसे किसी भी बात के लिए force करने से better है उसे उसका time space दे दीजिए उसे कुछ समय के लिए खुद से दूर रहकर उसे अकेले छोड़ दीजिए और सोचने दे आपके बारे में। कोई misunderstanding से मनमुटाव हुआ है यदि आप सच्चे हो तो समय रहते सब सच्चाई सामने आ सकती है । दिल दिमाग शांत होने पर सच में interested है आपसे relation रखने में तो वह स्वयं ही आपसे contact karke आपसे माफी भी मांगेगा।

यकीन मानिए ऐसा करने पर सामने वाले को कुछ space देने के बाद एवम मन का विश्वास कायम रखने के बाद आपका रिश्ता पहले से better प्यार भरा विश्वासपूर्ण सुकून आत्मविश्वास से परिपूर्ण होगा।

इस संसार में समय ही सबसे बड़ा मलहम है दिल के जख्मों को मिटाने के लिए है। जब भी हम को कोई ignore करता है वही chemical हमारे body में release होता है जब हमे शरीर पर कही चोट लगती हैं। इसलिए ये बात ध्यान रखिए यदि कोई ignore कर रहा है तो better हैं आप स्वयं उसे छोड़ दें या उसे सोचने समझने के लिए समय दे जो उचित लगे वह सोच समझकर कदम उठाए।

dr harsha khandelwal द्वारा प्रकाशित

I am distance healer ,can heal your any problems.want to know your future'solutions send your image,tell your future related problems solution

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: