Shri yantra benefits अद्भुत शक्ति देता है श्री यंत्र सर्व मांगलये कल्पवृक्ष यन्त्र

यह आपकी सारी इच्छा को पूरी कर सकते हैंसर्व मांगलये कल्पवृक्ष का अर्थ ही हैं सभी इच्छाओं का पूर्ण होना । कल्पवृक्ष एक ऐसा वृक्ष होता जिसके सानिध्य में बैठने से और इच्छा प्रकट करने से इच्छा पुरी होती हैं । वैसे ही यह कल्पवृक्ष यंत्र इसके संपर्क में आने के बाद सच्चे दिल से स्वीकारने के बाद तथा श्रध्दा से स्वयं को surrender करने के बाद आप प्रार्थना करेंगे तो आपकी प्रार्थना पूरी हो सकती हैं । इसमें जो तीन आंखे दिखाई देती हैं इस पर नियमित रुप से ध्यान लगाने से आध्यात्मिक उन्नति भी हो सकती हैं । आपका आज्ञा चक्र एक समय आने के बाद open भी हो सकता है । इसमें भगवान शिव की शक्ति हैं माता काली मां का आशीर्वाद है श्री कृष्ण का प्रेम भरा साथ हैं वास्तु के देवता विश्वकर्माजी है आरोग्य के देवता धनवंतरी जी का साथ जो आरोग्य को ठीक रखने में मदद करेंगे महालक्ष्मी जी मां का वास है जो हमेशा धन धान्य से परिपूर्ण रखती है कुबेरजी जो धन को संचित करने के देवता हैं इनके आशीर्वाद से घर में धन संचित हो सकता है बीज मंत्र से यह उत्पन हुआ है जो एक तरह से बहुत शक्तिशाली यंत्र है । भाग्यशाली लोगों को ही इस यंत्र की प्राप्ति होगी । सौभाग्य का मार्ग चारो तरफ से खुल सकता हैं खुशहाली उन्नती सकारात्मक घटनाएं आपके द्वार पर दस्तक दे सकती हैं ।

यह एक पवित्र श्री यंत्र है । इनमे माता महा लक्ष्मीजी भगवान शिवजी श्री कृष्ण माता काली मां कुबेरजी आरोग्य के लिए धनवंतरीजी श्री हनुमानजी विश्वकर्मायजी भगवान शिवजी रुद्र और बीज मंत्र से युक्त है । विधिवत उत्कीर्ण किया हुआ है साकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हैं । इसमें संपूर्ण ब्रह्मांड की एवम पंचतत्व की शक्तियों का संचरण है । सभी इश्वर देवी देवता का वास है और इनका सदा आशीर्वाद और सुरक्षा कवच की प्राप्ति होती रहेंगी यदि इस श्री यन्त्र को आपके आसपास स्थापित कर लिया तो । नकारात्मक ऊर्जा विलुप्त हो सकती हैं और साकारात्मक ऊर्जा हमेशा आप के aura के आसपास बनी रह सकती है ।

श्री यंत्र का फोटो

यह पवित्र श्री यंत्र हमारी सारी इच्छाएं मनोकामनाएं को पूर्ण करने और जीवन को बेहतरीन जीने के लिए , जीवन की कठिनाइयों को दूर करने जीवन बदलने के लिए अस्पष्टीकृत शक्तिशाली यंत्र है । हमे भौतिक स्तर पर हर प्रकार से विकसित कर सकता हैं यह आध्यात्मिक स्तर पर भी उच्च विकास कर सकता है । यह हमेशा आपको पॉजिटिव विचारों और तरीको में आपको हर वक्त साथ देता रहेगा ।

सबसे बड़ा चमत्कार सबसे बड़ा चमत्कार श्री यंत्र का यह आपके प्रश्नों का उत्तर दिया करेगा जब भी आप सवाल करोंगे यह आपको जवाब दिया करेगा पर जब आप इस यंत्र को बनवाकर इसे प्राप्त करोंगतब ही आपको उत्तर जानने का तरीका सीखाया जायेगा । प्रश्नों के उत्तर सुनकर जीवन में मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हो ।

श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा

सभी सिद्ध मंत्रो से अभिमंत्रित करके यंत्र को बीज मंत्र से चार्ज किया जाता हैं । जो भी सज्जन चाहते हैं की यह सौभाग्य से उनके घर में प्रतिष्ठित हो उन्हे सबसे पहले बुक करवाना जरुर हैं । जो भी महानुभाव हो उनके और उनके परिवार के सदस्यों के नाम यन्त्र तैयार किया जायेगा । इसके अलावा उनके और उनके परिवार की समस्याओं के निवारण सुख समृद्धि और उन्नति के लिए हमारे ओर से एक स्पेशल प्रार्थना से चार्ज कर यंत्र मे बीजारोपण किया जाता हैं ताकि वह संपूर्ण परिवार जीवन में हर तरह से आगे बढ़ सके । श्री यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा कर विधिवत तरीके से तैयार करके आपको भेेजा जाता हैं।

श्री यंत्र के फायदे

यह माता लक्ष्मी और कुबेर देवता उनकी कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करवाता है वित्तीय विकास में उन्नति में सहायक सिद्ध हो सकता हैं ।

Financial problems and financial growth में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करके सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकता हैं ।

आपसी सम्बन्धों में निकटता और मधुरता लाकर संबंधों से जुड़ी समस्याओं को सुलझाता है प्रेम बढ़ाकर सम्बन्धों को सहज कर सकता हैं ।

Mail us on khandelwlharsha 434@gmail.com for your queries and details only for wattsupp message 8928387648

काला जादू या ऐसे ही कोई भी नाकारात्मक शक्तियों के दुष्प्रभाव कम करके अप्रभावी बनाने में मदद कर सकता हैं।

यह परिवार के सभी सदस्यों को aura protection कर सकता हैं और आजीवन सभी सदस्यों को सुरक्षा कवच देने का काम कर सकता हैं।

ये परिवार में एकता विश्वास सामंजस्य स्थापित कर सकता हैं जिससे सबको एक दुसरे का साथ प्रेम समर्पण मिलने से कोई भी समस्या चाहे वह पहाड़ जितनी हो पर एकता के कारण राई मात्र हो सकती हैं।

आपके निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है मानसिक शक्ति और कुशलता को और अधिक मजबूत करने में मदद कर सकता हैं।

भविष्य में होने वाली अप्रिय स्थिति या कोई होने वाली घटनाओं को संकेतो द्वारा या किसी संदेश से या आपके intution से सचेत कर सकता हैं ताकि आप alert होकर होने वाले दुर्घटना से खुद को सुरक्षित कर सकते हो।

स्वास्थ सम्बन्धी समस्या को हल करने में मदद कर सकता हैं। दिशा निर्देश द्वारा या किसी भी guideline से या कोई सूचना से रोग निवारण हेतु मार्ग मिल सकता हैं। Treatment करने में मदद मिल सकती हैं।

विवाह होने मे आ रही दिक्कतों को दूर कर सकता हैं। विवाहित संबंधो मे आ रही परेशानियों को भी ठीक कराने में मदद कर सकता हैं।

अहंकारी व्यक्ति का अहंकार भी कम हो सकता हैं। व्यक्तित्व मे शुद्धता और पवित्रता आने से स्वाभाव में दयालुता उदारता भी आ सकती हैं।

पितृदोष को भी दूर करने में मदद कर सकता हैं। घर के सदस्यों के बीच पितृदोष के कारण होने वाले कष्टों से छुटकारा दिलवा सकता हैं।

ह्रदय से पवित्रता के साथ प्रतिदिन प्रार्थना करने से एवम इसके जो त्रिनेत्र उनसे रोज eye contact करने मात्र से आपकी तीसरी आंख यानि third eye open हो सकती हैं। इस श्री यंत्र में स्थापित ब्रह्मांड की उच्चतम शक्ति से प्रतिदिन जुड़ भी सकते हो।

यह एक कल्पवृक्ष यंत्र हैं जो आपकी केवल सकारात्मक इच्छाओं को पूरा करने में मदद कर सकता हैं। जो दूसरों को बीना कोई हानि पहुंचे हुए ऐसे ही पवित्र और शुद्ध भावनाओं के जातक की संपूर्ण ईच्छा पुरी करने में मदद कर सकता हैं।

Conclusion

सर्व मांगल्ये कल्पवृक्ष यंत्र का अर्थ है कि हमारी सभी इच्छाओं को पूरा करने की क्षमता और शक्ति । कल्पवृक्ष एक ऐसा वृक्ष होता हैं जिसके सानिध्य में बैठ कर कोई भी इच्छा प्रकट करने मात्र से पूर्ण हो सकती हैं हां पर सत कर्म करने से मार्ग प्रशस्त भी हो सकता हैं। सौभाग्य शााली लोग जो इस को अपने घर या ऑफिस या फैक्टट्रीी कार्यालय कहीं पर भी स्थााापित कर सकते हैं। कल्पवृक्ष yantra के संपर्क मे आने से सच्चे दिल से स्वीकारने के बाद तथा श्रद्धा से खुद को surrender करने के बाद आप प्रार्थना करेंगे तो आप की ईच्छा पुरी हो सकती हैं।

इसमें जो तीन आंखे दिखाई देती हैं इस पर नियमित रूप से ध्यान लगाने से आध्यात्मिक उन्नति भी हो सकते हैं। आपका आज्ञाकार चक्र एक समय के बाद open हो सकता हैं। इसमें भगवान शिव की शक्ति हैं, माता काली मां का आशीर्वाद है, श्री कृष्ण भगवान का प्रेम भरा साथ हैं। वास्तु के देवता विश्वकर्मायजी का वास भी है जो आपके क्षेत्र के वास्तुदोष को भी दूर कर सकता है। आरोग्य देव धनवंतरीजि की कृपा दृष्टि से आपके आरोग्य को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता हैं। मां महालक्ष्मी का भी निवास हैं जो आपकी जीवन को धन धान्य से परिपूर्ण रखती हैं। कुबेरजी जो धन को संचित करने वाले देवता हैं इनके आशीर्वाद से आपके पास धन संचित हो सकता हैं। बीज मंत्र से युक्त विधिवत् उत्कीर्ण किया हुआ है जो एक तरह से आप पाएंगे बहुत ही शक्तिशाली यंत्र। भाग्यशाली लोगों को ही इस यंत्र की प्राप्ति हो सकती है और जो इसे प्राप्त करेगा वह हर तरह से सुखी हो सकता है। सौभाग्य का मार्ग चारो तरफ से खुल सकता हैं। खुशहाली, उन्नति, सकारात्मक घटनाएं आपके द्वार पर दस्तक दे सकती हैं।

जो भी लोग चाहते उनके भाग्य में वृद्धि हो और वे सुख समृद्धि और उन्नति करते हुए शान्ति से जीवन व्यापन करना चाहते तो ऑर्डर दे सकते हैं। दुनिया में कहीं भी आपको कुरियर से भेजा जा सकता हैं।

ॐ नमः शिवाय रुद्राय नमः

हरे कृष्ण राधे कृष्णा

dr harsha khandelwal द्वारा प्रकाशित

I am distance healer ,can heal your any problems.want to know your future'solutions send your image,tell your future related problems solution

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: