Black Magic काला जादू खत्म करने की दुआ इन हिन्दी, उपायों के साथ/ kala jadu khatm karne ki dua in hindi

हरे कृष्णा राधे कृष्णा

Black Magic सच मे एक ऐसा magic है जिसमे इनसान जिंदगी भर इसमें घुलता रहता और रोज तिल तिल कर मरता । निर्दोष होते हुए भी सजा भुगतना हैं काला जादू, इसको करने वाले खुद एक डरपोक और बुजदिल किस्म के इनसान होते है। वे खुद ये बात अच्छे से जानते है कि वे खुद गलत इनसान है इसलिए उनमें इतनी हिम्मत नहीं होती सच का सामना करने की और वे पीछे से आक्रमण करते है चुपके से चोरों की तरह काला जादू जैसे या टोना टोटका के माध्यम से।

फिर भी काला जादू एक काली सच्चाई है इस दुनियां की तो जो भी मुझे ज्ञान है वह मैने आपके लिए प्रस्तुत किया है।

काला जादू खतरनाक

काला जादू एक मानसिक रोग है जिसमे अच्छे इनसान को दिमागी हालात बिगाड़ कर उसे पागलपन या मानसिक रोगी तांत्रिक क्रियाओं द्वारा बना दिया जाता हैं।

काला जादू एक वशीकरण प्रक्रिया हैै यह तंत्र मंत्र विद्या का उपयोग करके सामने वाले को विवश किया जाता हैं। कुछ भी कार्य करने के लिए जो victim है वह बुरी तरह काला जादू की विनाशकारी चक्रव्यूह में फंस जाता हैं।

कई लोगो को तो ये भी नहीं समझ आता कि उनके उपर काला जादू जैसे भी कोइ प्रक्रिया हुई हैं और हो रहीं हूं। जैसे कोइ भी विद्या का सदुपयोग और दुरुपयोग दोनों कर सकते है वैसे ही कुछ लोग धनदौलत की लालच में इसका दुरूपयोग भी करते हैं।


काला जादू करने वाले जब काला कार्य ही कर रहे है तो जरुरी ही है ये तामसिक क्रिया से ही करेंगे। ये बहुत खतरनाक क्रिया करने वाले के लिए भी और करवाने वाले के लिए भी। यदि आधी अधूरी जानकारी हो या कोइ सामने वाले कोई करवाने वाले से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो और यदि उसने ये उर्जा जो भेजी गई उसको भेजने वाले को ही रिवर्स रिटर्न की प्रक्रिया शुरू कर दी तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती साथ ही ये भी जान ले की ऐसे लोगो को काला जादू करने वाले को मृत्यु के बाद भी मुक्ति मिलना असंभव हो सकता हैं।


जिन लोगों को ऊर्जा का ज्ञान होता हैं वहीं लोग ये क्रिया कर सकते हैं। ये सब ऊर्जा का खेल है। ये भी एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है पर विज्ञान भी इसे नहीं मानता। काला जादू किए हुए इन्सान को काला जादू के चुंगुल से निकलने यदि कोइ व्यक्ति मिल जाए तो स्वयं को भाग्यवान समझिए क्युकी काला जादू किए हुए लोगो की मृत्यु उसीमे ही हो जाती जो कि मृत्यु के बाद भी मुक्ति नहीं मिलती और अगले जन्ममें भी ये नकारात्मक ऊर्जा साथ चलती रहती हैं।

काला जादू खत्म करने की दुआ कीजिए और इससे हमेशा के लिए मुक्ति मिले।

काला जादू ट्रिक

काला जादूकी भी विभिन्न ट्रिक हैं। इसमें अवचेतन मन के उपर या aura body का उपयोग किया जाता हैं। जो victim हैं उसके उपयोग की हुई वस्तुओं पर ये प्रक्रिया की जाती हैं। क्युकी इस्तेमाल की हुई वस्तु में victim की ऊर्जा संग्रहित होती तो ये प्रक्रिया करने में और आसानी हो जाती हैं। ये एक सुपर नेचुरल पॉवर है।

जो लोग दूसरों की ख़ुशी से सफलता से जलते हैं। जो ख़ुद की मेहनत से सफल नहीं हो सकते ईर्ष्या वश ये कार्य करते हैं। इसके भी प्रकार हैं।

मारक स्थिति_

इसमें victim मृत्यु ही हो जाएं ऐसे जबरदस्त प्रक्रिया कर दी जाती हैं। उसे इतना कष्ट दाई जीवन महसूस होता कि उसका दिमाग आत्महत्या करने की सोचने लगता है कभी कभी। ऐसे में यदि उसका आत्मबल और ग्रह दोनों कमजोर हो तो कुछ भी हो सकता हैं।

वशीकरण ____

इसमें victim को वश में करने के लिए किया जाता हैं उसे किसी भी खाद्य पदार्थ में चुपके से चोरी से उसको बिना पता चले खिला दिया जाता हैं। ताकि victim उसके कहे अनुसार चले करने वाला victim को चाहे जैसा उंगलियों पर नचा सके। स्तंभनइसके द्वारा किसी के भी चलते व्यापार को ठप किया जा सकता।

अच्छी चलती नौकरी तक छूट सकती हैं। victim के व्यापार के ऊपर ही क्रिया कर दी जाती हैं जिससे victim के ग्राहक कम होने लगते हैं। बुद्धि नहीं चलती व्यापार में गलत निर्णय लेने लगते है नौबत यहां तक कि आपका अच्छा चलता व्यापार बंद भी हो सकता है। ये सब काला जादू ट्रिक हैं।

मन उच्चाटन

उच्चाटन ऐसी क्रिया कर दी जाती की victim का मन हमेशा घबराता रहता उसे अपनी शक्ति बिलकुल खत्म हो गई ऐसा महसूस होता रहता। उसका किसी भी बात में मन नही लगता, ना कोई काम में ना कोई रिश्तेदारी में। उसे अकेले रहना अच्छा लगता है।

आत्मबल और मारक स्थिति

इसमें victim मृत्यु ही हो जाएं ऐसे जबरदस्त प्रक्रिया कर दी जाती हैं। उसे इतना कष्ट दाई जीवन महसूस होता कि उसका दिमाग आत्महत्या करने की सोचने लगता है कभी कभी। ऐसे में यदि उसका आत्मबल और ग्रह दोनों कमजोर हो तो कुछ भी हो सकता हैं।

काला जादू शत्रु नाश

काला जादू करने वाले अधिकतर कोई बाहर के नहीं हमारे आस पास पहचान के लोग ही हो सकते हैं। जिनके मन में ईर्ष्या की प्रबल भावना होती हैं पर मुंह से कुछ भी व्यक्त नहीं और अंदर ही अंदर ये खेल खेलते की victim की भी हानि होती रहे वह तड़पता रहे ये उसको तड़पता देख मन ही मन आनंदित होते रहें। पर देखिए रात के बाद सवेरा होता ही है। ईश्वर हर जगह मौजूद है हमारी रक्षा के लिए। आपको जब भी कोई शंका हो निम्नलिखित उपाय कर सकते हो।

  1. रोज सरसों के तेल में नमक मिलाकर मालिश करिये पूरे शरीर के उपर फिर स्नान कर लीजिए।

2. सात भीमसेन कपूर और सात फूल वाली लौंग लेकर victim के ऊपर से सात बार शरीर के चारो ओर और फिर forehead के उपर तीन बार circle में घुमाकर और अब इस उतारा को उतारकर जला दीजिए ।

3. नींबू को victim के ऊपर से इक्कीस बार उतारकर चौराहे पर डाल दीजिए।

4. crystal शिफ्ट भी कर सकते उनके तकिए और बिस्तर के नीचे। जो particular crystal मै अपने स्पेशल मंत्र से चार्ज करके देती हूं।

5. वीडियो में और भी डिटेल दिया हैं आप वीडियो जरुर देखिए अधिक जानकारी के लिए।

इस तरह से आप काला जादू शत्रु नाश कर सकते हैं।

धन्यवाद् ॐ नमः शिवाय

आप दोनों वीडियो जरुर देखिए वीडियो में और भी details बताया है।

dr harsha khandelwal द्वारा प्रकाशित

I am distance healer ,can heal your any problems.want to know your future'solutions send your image,tell your future related problems solution

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: