Hare krishna radhe krishna
The birth of soul (hindi)
Soul कैसे धरती पर आते है ? कैसे mother से connect होते है ? मां के गर्भ में कैसे प्रवेश करते हैं? कौनसी energy forcefully उनको धरती पर नीचे खींच के लाती हैं ?
ये सब गहराई की बाते सिर्फ एक आध्यात्मिक के राह पर चलनेवले साधक ही बता सकते है। ब्रह्मांड की साकारात्मक उर्जा का क्या महत्व है? उर्जा क्या होती हैं? ये कैसे कार्य करती हैं?
ये साधना की गहराई में उतर कर ही जाना जा सकता है। इसमें जो मै आपको बताने जा रही हूं ये मेरा स्वयं का प्राप्त किया गया ध्यान से लिया गया ज्ञान है।
इस पृथ्वी पर जन्म लेने के लिए एक soul कैसे मां के गर्भ में प्रवेश करते हैं ये जानते है। हम में से अधिकतर लोग यही जानते है और यही मानते है कि नौ महीने पूरा होने के बाद जब कोइ शिशु जन्म लेते हैं तो उनका जीवन शुरू होता हैं ।
जबकि हकीकत ये है कि शिशु का जीवन तो मां के गर्भ में पहले दिन से ही शुरु हो जाता हैं। जीवन के प्रारंभ के साथ ही उसके आंतरिक और बाहरी शरीर की संरचना शुरू हो जाती हैं।

how to invite pure soul in hindi
यदि आप चाहते हैं आपकी पसंद का pure या spiritual Soul positive Soul या ऐसा soul जो धरती पर आपके द्वारा जन्म लेकर इस पृथ्वी पर रहने वाले मानव जाति को सच्चाई का मार्ग दिखाए आध्यात्मिक रास्ते पर चलना सिखाए आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें।
इस तरह के positive energy वाले soul को फिर आप को invite करना होगा।
सबसे पहले ये समझते कि कैसे कोई भी soul इस पृथ्वी पर जन्म लेने के लिए आते है। जब male and female के sperm and ovum unite होते है तो एक shell तैयार हो जाता हैं।
कहने का मतलब एक जगह बन जाती हैं एक soul को रहने के लिए। सबसे पहले shell तैयार होने जरूरी हैं तभी वह जन्म लेने के लिए soul को एक निश्चिंतता मिलती हैं कि हम पृथ्वी पर जन्म लेने के लिए अब उतर सकते है।
फिर उस shell में उस आत्मा पर शरीर का आवरण बनना शुरू हो जाती हैं। तभी ही वह शिशु जन्म लेने के लिए तैयार हो पाता है।
How soul run towards earth in hindi
जैसे ही एक shell तैयार हो जाता है तुरंत ही एक flash light निकलती हैं

ये flash light उपर universe की ओर जाती हैं। एकदम फास्ट इतनी स्पीड कि उस फ़्लैश लाइट की तीव्र गति का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।
universe में पहले से ही कई soul जन्म लेने के लिए इंतज़ार कर रहे होते। इसी इंतज़ार मे कभी हमें इस flashlight के द्वारा संदेश मिले हम पुनर्जन्म के लिए चल पड़े।
जो soul तैयार रहते हैं जन्म लेने को उन्हें ये flashlight का वाइब्रेशन और जन्म लेने वाले soul का वाइब्रेशन मैच हो जाता हैं तो वे तुरंत धरती की ओर रवाना होते है जन्म लेने के लिए।
The birth of more than one soul
In hindi
कभी कभी तो क्या होता हैं एक soul से अधिक soul मा के गर्भ में प्रवेश करते हैं । ये तो आपने भी सुना होगा जुड़वा बच्चे या दो से अधिक बच्चे भी एक साथ जन्म लेते हुए।
ऐसे में ये होता हैं कि वह फ़्लैश लाइट जो तीव्र गति से धरती से यूनिवर्स की ओर आयी थी वह फ़्लैश लाइट के वाइब्रेशन इन सभी soul के वाइब्रेशन से मैच हो जाते है। वे सभी इकट्ठे पृथ्वी की ओर रवाना होते और एक ही मां के गर्भ में एक साथ प्रवेश कर जाते हैं।
वाइब्रेशन कनेक्ट होते से मां के गर्भ में प्रवेश से पहले जन्म लेने वाले soul के vibration मा के रीढ़ की हड्डी से स्पाइन के नीचे से दूसरी या तीसरी हड्डी से कनेक्ट होते है इस तरह spine से कनेक्ट होकर मां के गर्भ में प्रवेश कर लेते है।
soul karmic accounts connection in hindi
ऐसे तो हो नहीं सकता कोई भी soul किसी भी मां के गर्भ से जन्म लेकर कोई भी घर में प्रवेश कर ले। किस प्रकार के फिर आपके यहां जन्म लेंगे जिनका आपके साथ karmic accounts connection हैं वहीं आयेगे।
जिनका आपके साथ बहुत गहरे प्रकार का कर्म का लेन देन बाकी है। या जिनके साथ आपने पहले भी कई बार जन्म ले चुके हो। ये सब वही soul रहते बल्कि हम भी कोई ना कोइ soul ग्रुप से संबंध रखते वहीं वहीं soul हर जन्म में कोइ ना कोइ रिश्तों में बंधकर कनेक्ट होते हैं।
जिनका karmic accounts बहुत स्ट्रॉन्ग है और लेन देन का बहुत कुछ हो आपस मे तो वह हमारे बहुत नज़दीक के रिश्तों में बंधकर मिलते है।
जिनके साथ प्यार या soulmate जैसे प्यारा सा बंधन में हो तो वह हमारे प्यार के रूप में मिलते। पर यही सब soul रहते जो एक दूसरे से हर जन्म में टकराते रहते है।
जो हमारे घर मे जन्म लेते हैं उनके karmic accounts पूरे करने या खत्म करने के यूनिवर्स की एनर्जी forcefully नीचे खींच के भी लाती हैं यदि कोइ soul जन्म लेने के तैयार नही होते हैं जो।
Biological connection with parents in hindi
जो precious Soul होते हैं वह माता पिता का चुनाव खुद करते वे ये खुद तय करते अपनी इच्छा अनुसार कि उन्हें किसे माता पिता चुनना है और किनके घर जन्म लेना है। हर जीवात्मा का जन्म लेने के पीछे उसका खुदका एक मिशन होता हैं।
कर्मो का हिसाब चुकता करना लेना देना पूर्ण करना । कुछ मानव जाति के उन्नति का कार्य ऐसे सब मिशन को पूरा करने के उदेश्य से ऐसी पवित्र आत्मा पुनर्जन्म लेती हैं। पृथ्वी पर ऐसे जीवात्मा जिन्हें माता पिता का चुनाव करने के बाद उन्हें ही माध्यम बनाकर पुन: जन्म लेने से वे बायोलॉजिकल पैरेंट्स कहलाते है।
यदि दिल से श्रद्धा पॉजिटिव तरीके से रोज प्राथना की जाए एक ही वाक्य नित्य दोहराते रहें इससे वह जीवात्मा के साथ एक tunning स्थापित होने से वह ऊर्जा से पृथ्वी पर जन्म लेने के लिए तैयार होने लगते है।
निश्चित समय पर जन्म लेकर इस दुनिया के भलाई करने का मिशन समय आने पर पूर्ण भी कर लेते है।

Conclusion
How to invite your favourite Soul
यदि आप चाहते हैं कि आपके यहां कोइ पवित्र soul जन्म ले तो सबसे पहले आपको भी पवित्र होकर तैयार होना होगा।
यदि आप चाहते हो आध्यात्मिक soul जन्म ले तो आपको भी स्वयं आध्यात्मिक की ऊंचाई तो नही पर कुछ तो आध्यात्मिक अंश आप में भी होना चाहिए। आपने सुना होगा कि एक ही परिवार के सभी सदस्य के स्वभाव भी मिलते जुलते rehte क्युकी उनके नेचर मिलते है वे कई जन्म साथ में रहते आए है।
अब आप चाहते एक शुद्ध पवित्र और अच्छा soul जन्म ले तो उसको भी practically invitation रोज यूनिवर्स में भेजना पड़ता है यदि interested हो सीखना चाहते हो मुझे मेल करिए, यदि 50 लोगो ने भी मेल से request kiya to मै invite कैसे करें वीडियो upload करूंगी।
धन्यवाद, ॐ नमः शिवाय
Hello Madam,
I found your information very useful, please do share your contact number so that I can call you for more discussion.
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति
My mail id is khandelwalharsha434@gmail.com pls mail me on this, help you
पसंद करेंपसंद करें