भगवदगीता मे श्री कृष्ण ने यह ज्ञान दे दिया था कि जैसे ही कलयुग शुरू होगा वैसे ही लोगों के बर्ताव और स्वभाव में बदलाव देखने को मिलेगा। सत्य हारेगा और असत्य की जीत होगी। हर तरफ झूठ की और झूठे लोगों की वाहवाही होगी। सत्य का गला घोंट दिया जायेगा जो कि आज के इस दुनियां में आप भी देख ही रहे होंगे पर आपने एक बात नोटिस कि है देखिए झूठ का उद्गम सत्य के पैर पकड़ के ही हुए है। झूठ का जन्म सत्य को दबाने के लिए हैं क्योंकि झूठ लंगड़ा है उसका कुछ अस्तित्व ही नहीं है इसलिए श्री कृष्ण भगवान ने झूटो के लिए यह बात कही है आप भी जान लीजिए 👇

जय श्री के सुविचार
प्रार्थना जब भी हम श्रीकृष्ण भगवान से करते हैं तो कई लोगों के मुंह से यह शिकायत सुनी होगी कि उनकी प्रार्थना कबुल ही नहीं हो रही है। ऐसे लोगों में प्रार्थना करने में कहीं ना कहीं श्रद्धा की कमी , विश्वास की कमी होती हैं इसीलिए ऐसे लोगों की प्रार्थना श्री कृष्ण भगवान पूरी नही कर पाते । क्योंकि इनकी प्रार्थना दिल की गहराई से ना निकलकर ऊपरी मन से निकलती हैं। इनकी सोच भी कही ना कही ऐसी होती हैं चलो प्रार्थना कर लेते है देखते हैं हो जाए पूरी तो । श्री कृष्ण भगवान का संदेश ऐसे लोगों के लिए आप भी सुन लीजिए👇

3. कई बार हम ने देखा होंगा या शायद से जीवन में अनुभव भी किया होगा कि कई बार साधारण से सामान्य से दिखने वाले लोग लगता हैं अरे ये हमारे क्या काम आ सकता है । श्री कृष्ण भगवान कहते कि किसीको भी उसके ऊपरी दिखावे से कुछ भी सही या गलत आंकलन बिलकुल नहीं करना चाहिए। हे मनुष्य तुझे क्या पता तू जिसे तुच्छ समझ रहा वही तेरे मुश्किल घड़ी में काम आए और तेरी मुसीबतों से तुझे बाहर निकाल सके ये मेरी बात अच्छे से समझ लेना👇

4. जन्म से कुदरत ने मनुष्य को अनमोल अमूल्य उपहार धरोहर के रूप मे दी है। श्री कृष्ण भगवान कहते हैं कि हे मानव कुदरत ने तुझे तेरे ही अंदर छिपा कर खजाना दिया जिससे तू आसानी से भक्ति मार्ग पर चल सकता है। खुदको कर्मो के बोझ से मुक्ति दिलवा सकता है। ये जन्म मरण के चक्रव्यूह से मुक्ति पा सकता है हमेशा के लिए बस तुझे ये सब द्वार खोलने की देर है।👇

Conclusion
श्रीकृष्ण भगवान ने सदा अपने भक्तो को सही मार्ग दिखाने की कोशिश की हैं। वे आज इस कलयुग मे शरीर के साथ उपस्थित नहीं है फिर भी सच्चे भक्त को कोई न कोई माध्यम से या intution through मार्ग दिखाते रहते हैं बल्कि invisibly भी भक्त के साथ सदा रहते भी है ये अनुभव सिर्फ सच्चे मन से भक्ति भाव रखने वाले जानते है श्री कृष्ण भगवान की माया।
🙏🙏🙏🙏 जय श्री कृष्णा