Self Confidence आत्म विश्वास की अदभुत शक्ति , मन के जीते जीत

Self confidence वह हतियार है इन्सान को जो हारते हुए को मजबूर कर दे जितने के लिए। खुद पर विश्वास और यकीन होना कि मैं हारूंगा नहीं खुदको जिताऊंगा हर हालात का मुकाबला हिम्मत से करूंगा इस तरह का motivation खुदको रोज देते रहें। मैं तो कहती किसी और से competition करने से better है खुदके competitive खुद बने। Success का एक दिमाग में एक calculation रख सकते हैं आज मै success इतना हुआ कल मुझे इससे ज्यादा success होने के लिए ये particular time spend करना है और इतनी मेहनत करनी। ऐसा खुद्से से competition रखकर जोश और जज्बा भी कायम रहेगा। ना ही दूसरो को देखकर कोई निराशा होगी। और ऐसे खुदसे से ही मुकाबला हिम्मत से करते हुए आप कब सबसे आगे निकल जाओगे आपको खुद ही पता नहि चलेगा।

आत्मविश्वास हमारे मन की एक संरचना भी आप कह सकते है एक अनजाना सा डर जो हम कुछ भी कार्य करना शुरू करते है तो वह एक अनजाना डर मन के किसी कोने में बैठा हुआ उठकर हमपर हावी होने लगता हैं और कहता है मस्तिष्क पर जोर जोर से हथौड़े मार मार कर ये नहीं होगा, नुकसान हो जाएगा, तुझे क्या क्या झेलना होगा वगेरह वगेरह आप समझ सकते हैं तो बस आपको यही negativity आपकी negative thoughts को ignore करके सोच समझकर सही फैसला लेकर अपनी मंजिल की ओर सफलतापूर्वक कदम बढ़ाना है।

कुछ कर गुजरने की इच्छा और उस इच्छा को पूरा करने का जज्बा ही आत्मविश्वास हैं। आत्मविश्वास का मतलब आत्मबल मजबूत होना। आत्मबल के बल पर आप शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत होते ही होते हैं साथ ही आप financially भी बहुत strong हो सकते हैं। Struggle करते करते सफलता के फल का जो स्वाद है वह उस मकाम तक पहुंचे हुए बाजीगर ही चख सकते है और समझ सकते उसकी मिठास को। देखते ही देखते आपके व्यवहार , बोलचाल में confidence में सफलता और विनम्रता साफ झलकती है। एक और आश्चर्य की बात बताऊं आपको आपका immunity power भी बढ़ गया होगा देखिए खुद check करके।

Conclusion

मेरी आत्मविश्वास को मजबूत बनाने का संदेश यह आपको जरुर पसंद भी आया होगा और प्रेरणादायक भी लगा होगा। सब से हटकर और uncommom तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की है । कैसे लगा पढ़कर प्रेरित हुए तो जरुर बताइए।

ॐ नमः शिवाय

जय श्री कृष्ण 🙏🙏🙏🙏

मन के जीते जीत मन के हारे हार

जो ये समझे उसके खुल जाए किस्मत के द्वार

dr harsha khandelwal द्वारा प्रकाशित

I am distance healer ,can heal your any problems.want to know your future'solutions send your image,tell your future related problems solution

5 विचार “Self Confidence आत्म विश्वास की अदभुत शक्ति , मन के जीते जीत&rdquo पर;

एक उत्तर दें

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  बदले )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  बदले )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  बदले )

Connecting to %s

%d bloggers like this: